झांसीःसमाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत चर्चित रियल स्टेट कारोबारियों के यहां चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. शनिवार को आयकर विभाग ने इन कारोबारियों की कड़ी बताए जा रहे सीए के घरों के ताले तोड़ जांच शुरू की. बुधवार को सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने सीए दिनेश सेठी के घर छापा मारा था. उस समय सीए दिनेश सेठी सुबह-सुबह बाहर टहलने निकले थे. इस दौरान जब दिनेश सेठी को घर पर आयकर विभाग के छापेमारी की सूचना मिली, उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटे. घर में ताला लगा होने की वजह से आयकर विभाग की टीम 4 दिन से उनके घर के बरामदे में डेरा जमाकर उनका इंतजार कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को अचानक सूचना मिली की सीए दिनेश सेठी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
बता दें कि बुधवार की सुबह से झांसी के चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों की कई टीमों ने 10 कारोबारियों के करीब 35 ठिकानों पर छापा मारा था. वहीं, अगले दिन की कार्रवाई में कारोबारियों के बैंक एकाउंट और लॉकर के पड़ताल की भी जानकारी सामने आई थी. बताया गया कि कारोबारियों समेत उनके मिलने वालों के भी एकाउंट की जांच की गई. कई के लॉकर भी सील किए गए. ऐसे में आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बैंकों में करीब 3 दर्जन एकाउंट खंगाले गए थे जिनके ट्रांजेक्शन में काफी अनियमितता पाई गई.