झांसी: कारोबारी, बिल्डर्स और व्यापरियों घरों में इनकम टैक्स की छापेमारी दो दिन से चल रही है. दूसरे दिन इनकम टैक्स की टीम ने विजिन हाईट पहुंची. जहां टीम ने कारोबारी कपिल खन्ना की पत्नी दीपा खन्ना के फ्लैट पर छापा मारा. इससे वहां हड़कम्प मच गया. पिछले 1 दिन से कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम झांसी में कई बिल्डर्स और व्यापारी के घर पर कार्रवाई कर रही है. इसी छापेमारी में किसी एक बिल्डर के तार कपिल खन्ना से जुड़े होने के सबूत आयकर विभाग की टीम को मिले है.
यह भी पढ़े:आयकर विभाग की टीम ने डिफेंस कोचिंग सेंटर में मारा छापा, खंगाले दस्तावेज
इस कारण आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी कपिल खन्ना के घर पर भी डेरा डाल लिया है, कार्रवाई चल रही है. अभी तक झांसी में 6 जगह कार्रवाई चल रही थी, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 7 हो गई है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई की संख्या बढ़कर लगभग 10 से 12 भी हो सकती है. क्योंकि आयकर विभाग की टीम कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर अन्य कारोबारियों के यहां कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक झांसी मंडल के ललितपुर में भी कई जगह इन्हीं में से कुछ लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप