उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में सर्राफा व्यापारी से छिनैती की घटना, एसपी सिटी बोले, जल्द होगा खुलासा

यूपी के झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से नकदी व आभूषण छीनने का मामला सामने आय़ा है. इस मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

ो

By

Published : May 22, 2023, 5:36 PM IST

झांसी :कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के नजदीक सोने-चांदी के कारोबारी के साथ छिनैती का मामला सामने आय़ा है. पुलिस ने बताया कि कारोबारी का कहना है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. बैग में पांच हजार रुपये व लगभग डेढ़ लाख कीमत के आभूषण रखे थे. घटना की सूचना पर डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार व सीओ सिटी राजेश राय मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.


पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर के कंपू निवासी नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि 'वह सोने-चांदी का काम करते हैं. वह व्यापार के सिलसिले में सराफा बाजार आते हैं. सोमवार को भी वह ग्वालियर से बस द्वारा झांसी के लिए निकले थे. इससे पहले वह एमपी के करैरा में कुछ देर के लिए किसी काम से रुके थे फिर उसके बाद करैरा से बस द्वारा झांसी पहुंचे. बस स्टैंड से ऑटो से खंडेराव गेट तक आये, वहीं उन्होंने पास में बने पचकुइयां मंदिर में माता के दर्शन किए. दर्शन के बाद लगभग दो बजे यहां से वह पैदल सर्राफा जा रहे थे. तभी पीछे से आये युवक ने उनका बैग छीना और भाग खड़ा हुआ. नरेंद्र ने चिल्लाते हुए उसका पीछा किया, कुछ दूरी पर पल्सर बाइक से खड़े अपने दूसरे साथी के साथ बैठकर दोनों बदमाश बदमाश भाग गये.

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बताया जिसने बैग छीना उसका मुंह खुला हुए था, लेकिन बाइक सवार उसके दूसरे साथी ने अपना मुंह ढक रखा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार व सीओ सिटी राजेश राय मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई.' एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 'मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. कई जगह नाकाबंदी भी कराई गई है. आस-पास में लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसको पकड़ कर घटना का खुलासा होगा.'

यह भी पढ़ें : प्रदेश में इन संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित, राज्य पर्यटन पुरस्कार की होगी शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details