उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम का बदला मिजाज, इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बरसात - झांसी का मौसम

भीषण गर्मी के बीच राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बरसात हो रही है. लगातार हो रही रिमझिम बरसात ने धरती को तृप्त कर दिया है. इन 2 दिन में सबसे अधिक बरसात महानगर में हुई है, जबकि टहरौली व गरौठा से घटाएं अब भी रूठी हैं.

etv bharat
झांसी रेलवे स्टेशन का दृश्य

By

Published : May 23, 2022, 6:04 PM IST

झांसीः मानसून की धमाकेदार वापसी ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है. पिछले कई घंटों से कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बरसात हो रही है. हालांकि बारिश बेहद धीमी गति से हो रही है, जिससे भूजल स्तर में काफी सुधार की सम्भावना जताई जा रही है. हवाएं ठण्डी होने से तापमान भी काफी कम हो गया है. इन 2 दिन में सबसे अधिक बरसात महानगर में हुई है, जबकि टहरौली व गरौठा से घटाएं अब भी रूठी हैं.

आसमान में छाई घनघोर घटाएं भले ही झूम कर नहीं बरस रही हों, लेकिन लगातार हो रही रिमझिम बरसात ने धरती को तृप्त कर दिया है. बारिश का आंकड़ा भी बहुत ऊपर नहीं पहुंचा है. सोमवार की दोपहर से बारिश शुरू हो गई थी, जिसके बाद लगातार रिमझिम बरसात हो रही है. बीच में बारिश रुकी भी, लेकिन कुछ ही देर में फिर छींटे पड़ने लगे. फव्वारे की तरह बरस रहे मेघ ने एक बार भी तेजी नहीं पकड़ी.

झांसी में हुई तेज बारिश से मौसम का बदला मिजाज

भीषण गर्मी से राहत देते हुए आज मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश से झांसी का मौसम खुशगवार हो गया. 25 मई से झांसी में नौतपा शुरू होने वाले थे उससे पहले ही आज झमाझम बारिश ने झांसी के मौसम को खुश मिजाज बना दिया. इस मौसम की पहली बरसात ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं बच्चों को बारिश में झूमने का भी मौका दिया है. आसपास की छतों पर बच्चे हों या बड़े सभी इस बारिश में रील और इंस्टाग्राम वीडियो बनाते हुए नजर आए.

पढ़ेंः लखनऊ में तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश, गिरे ओले

इस खूबसूरत मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई. वहीं, इस बारिश में झांसी रेलवे स्टेशन का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा. आसमान में लहराता हुआ तिरंगा और उसके पास लगी रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का दृश्य बहुत ही खूबसूरत नजर आया. फिलहाल गर्मी का मौसम कुछ भी कहें लेकिन इस बारिश ने झांसी वासियों को कुछ राहत पहुंचाई है. बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश लगातार दो दिन और जारी रहने की संभावना है.

नगर में आज सुबह से ही मौसम के तेवर ढीले नजर आ रहे थे. दोपहर होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश की झड़ी लग गई. इसका असर यह हुआ कि गली मोहल्ले से लेकर चौराहों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. इस हल्की-फुल्की बारिश ने नगर निगम की उस व्यवस्था की भी पोल खोल दी, जिसमें नालियों के जाम रहने से पानी सड़कों पर नजर आने लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details