उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : महिला थाने में लगाया गया आरओ वाटर कूलर, आईजी ने किया उद्घाटन - women police station in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित महिला थाने में आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया. इस मौके झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल भी मौजूद रहे.

आईजी सुभाष सिंह बघेल ने किया उद्घाटन.
आईजी सुभाष सिंह बघेल ने किया उद्घाटन.

By

Published : Aug 27, 2020, 4:56 PM IST

झांसी: महिला थाने में बुधवार को झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल ने आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन किया. इससे महिला थाने की स्टाफ और यहां आने वाली महिला फरियादियों को सहूलियत होगी. महिला थाने में रोटरी क्लब की चार शाखाओं ने मिलकर यह वाटर कूलर लगवाया है, जिससे लोगों को पेयजल की किल्लत न झेलनी पड़े.

उद्घाटन समारोह के मौके पर आईजी सुभाष सिंह बघेल के अलावा एसएसपी दिनेश कुमार पी और पुलिस के अन्य अफसर मौजूद रहे. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे. पुलिस अफसरों ने महिला थाने के लिए किए गए इस योगदान की सराहना की और संस्था के लोगों की लॉकडाउन के दौरान किये गए कार्यों की भी तारीफ की.

इस मौके पर रोटरी क्लब की सदस्य देवप्रिया उक्सा ने कहा कि आपदा के समय स्वयंसेवी संस्थाएं बाहर निकलकर मदद कर रही हैं. कोविड में सबसे अधिक काम डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों ने किया. साफ पानी एक मूलभूत जरूरत है. यहां वाटर कूलर की जरूरत महसूस हुई तो हमने जिम्मेदारी ली और सदस्यों के साथ मिलकर आज हमने यह उपलब्ध करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details