उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी किले में लाइट एण्ड साउंड पर रोक से लोग नाराज, आंदोलन की चेतावनी - archaeological survey of india

झांसी किले में पिछले एक दशक से चल रहे लाइट एण्ड साउंड शो को बंद किये जाने से झांसी के लोगों में भारी नाराजगी हैं. जन संगठनों ने इस शो के जल्द शुरू न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

झांसी किले में लाइट एण्ड साउंड पर रोक से लोग नाराज

By

Published : Jul 17, 2019, 4:55 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 11:15 AM IST

झांसी :ऐतिहासिक झांसी किले में पिछले एक दशक से चल रहे लाइट एण्ड साउंड शो चलता था. तकनीकी खराबी आ जाने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अफसरों ने इसे ठीक कराने या नया लगाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद यह शो बंद हो गया. वहां के लोग इससे बहुत नाराज हैं. वहां के जन संगठनों ने इस शो के जल्द शुरू न होने पर आंदोलन करने का ऐलान किया है.

झांसी किले में लाइट एण्ड साउंड पर रोक से लोग नाराज

क्या है पूरा मामला -

  • झांसी किले में पिछले एक दशक से चल रहे लाइट एण्ड साउंड शो चलता था.
  • अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अभिनेता ओम पुरी की आवाज में यहां लोगों को झांसी रानी की कहानी सुनने को मिलती थी.
  • तकनीकी खराबी आ जाने के बाद यह शो बंद हो गया.
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अफसरों ने इसे ठीक कराने या नया लगाने की अनुमति नहीं दी.
  • शो बंद होने से लोगों में भारी नाराजगी हैं.
  • शो दोबारा शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी.

झांसी रानी का पूरी दुनिया में नाम है. उनकी आवाज और वीरगाथा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. पर्यटन के नाम पर झांसी का किला और लाइट एण्ड साउंड शो कार्यक्रम ही ऐसा था, जिस पर पर्यटक रुकता है. इसे बंद कर दिया गया तो झांसी से पर्यटन समाप्त हो जाएगा -संजय पटवारी,प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल

सैलानियों और स्थानीय लोगों को रानी के बारे में लाइट एण्ड साउंड शो से जानकारी प्राप्त होती थी. ये लाल फीताशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. लाइट एण्ड साउंड शो को जल्द शुरू किया जाए अन्यथा झांसी के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे -भानु सहाय, केन्द्रीय अध्यक्ष,बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा

Last Updated : Jul 17, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details