उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेंहू खरीद केंद्र पर पल्लेदारी के नाम पर किसानों से हो रही अवैध वसूली

यूपी के झांसी में गेंहू खरीद केंद्र पर पल्लेदारी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों से वसूला गया अतिरिक्त रुपया वापस किये जाने तक केंद्र प्रभारी प्रदीप पांडेय का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है.

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने किया निरीक्षण.
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने किया निरीक्षण.

By

Published : May 25, 2021, 4:22 AM IST

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी सोमवार को ग्राम गढ़मऊ स्थित पीसीएफ और पीसीयू गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां किसानों से दोगुनी पल्लेदारी वसूली की शिकायत मिलने पर किसानों को रुपये वापस करने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए. पीसीयू केंद्र पर किसान हर नारायण सिंह ने बताया कि केंद्र प्रभारी प्रदीप पांडेय ने उनसे पल्लेदारी के नाम पर 20 रुपये प्रति कुंटल के स्थान पर 40 रुपये प्रति कुंटल का पैसा लिया.

केन्द्र प्रभारी से वसूली करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सख्त एतराज करते हुए कहा कि जिन किसानों से अधिक पैसा लिया गया है, उन्हें वापस किया जाए. उन्होंने तत्काल केन्द्र प्रभारी से वसूली करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर रखे गेहूं को गोदाम में रखे जाने के निर्देश दिए और कहा कि यदि गेहूं वर्षा के कारण खराब होता है तो केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़, प्रशासन के दावे हवाई

रोका गया वेतन

जिसके बाद सहायक आयुक्त सहकारिता अनूप कुमार द्विवेदी ने किसानों से वसूला गया अतिरिक्त रुपया वापस किये जाने तक केंद्र प्रभारी प्रदीप पांडेय का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. साथ ही केंद्र प्रभारी को सात दिनों में किसानों से वसूली गई अवैध धनराशि वापस न करने पर वेतन से वसूली करने, निलंबित कर थाने में केस दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details