झांसी: अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश, 12 गिरफ्तार - अवैध शराब के साथ 12 गिरफ्तार
यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में कच्ची शराब नष्ट की गई है.
![झांसी: अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश, 12 गिरफ्तार अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10233995-thumbnail-3x2-img.jpg)
झांसी: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को अवैध शराब बनाने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में मौके से लगभग 7988 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं चार भट्ठियों को बरामद किया गया. साथ ही मौके पर लगभग लगभग 23,400 लीटर लहन नष्ट किया गया.
अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 12 अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत किया है. इसके अलावा दबिश के दौरान मौके से फरार हुए आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
इससे पहले जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर लगभग 12 हजार लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 65 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया था. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.