उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: व्यापारी से दुर्व्यवहार, SO लाइन हाजिर और चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - SO लाइन हाजिर और चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

झांसी जिले में पुलिस द्वारा एक व्यापारी के साथ चेकिंग के नाम पर दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में आईजी ने कार्रवाई करते हुए एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, दो दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है.

आईजी सुभाष सिंह बघेल .
आईजी सुभाष सिंह बघेल.

By

Published : Jun 10, 2020, 2:33 PM IST

झांसी: जिले के बरुआसागर थाना पुलिस द्वारा एक व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की. तो आईजी सुभाष सिंह बघेल कार्रवाई करते हुए एसओ को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, दो दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है.

आईजी सुभाष सिंह बघेल.
सर्राफा व्यापारी योगेश अग्रवाल झांसी से मऊरानीपुर जा रहे थे. तभी बरुआसागर थाना पुलिस ने उन्हें रोककर चेकिंग के नाम पर दुर्व्यवहार किया. मामले की शिकायत व्यापारी ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से की, जिसके बाद आईजी सुभाष सिंह बघेल ने जांच करवाई.पुलिस महकमे में हड़कंपजांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी दीपक मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, सब इस्पेक्टर राधा विनोद सिंह और अरुण कुमार को सस्पेंड किया गया है. इनके अलावा कांस्टेबल शिव कुमार और अजय कुमार भी सस्पेंड किए गए हैं. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details