उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: IG पुलिस ने की अधिकारियों के साथ बैठक, मजदूरों को घर पहुंचाने पर दिया जोर - migrant labours coming back UP

झांसी में आईजी रेंज सुभाष चंद्र बघेल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की कोई भी मजदूर पैदल न जाए. साथ ही उनके खाने का प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया गया.

IG police
आई जी पुलिस और अधिकारियों की बैठक.

By

Published : May 13, 2020, 11:29 AM IST

झांसी:जिले के सेमरी टोल प्लाजा पर आईजी पुलिस सुभाष चंद्र बघेल ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली. आईजी ने कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर हाईवे पर पैदल यात्रा न करे. उन्होंने कहा कि जो मजदूर अपने घर पैदल जा रहे हैं, उन्हें बस, ट्रक या अन्य वाहनों से भेजा जाए.

थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल जा रहे प्रवासियों को रोकें ओर उन्हें ट्रक या अन्य साधनों से भिजवाएं. लोगों से सरलता से बात करें. बाहरी व्यक्ति जो भूखे हों और पैदल जा रहे हैं उन्हें भोजन सहित रवाना किया जाए. कोई भी व्यक्ति हाईवे पर पैदल नहीं मिलना चाहिए, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.

इस मौके पर झांसी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ. अभिषेक कुमार राहुल, कोतवाल मोठ अजय कुमार अवस्थी, थानाध्यक्ष समथर विकेश बाबू, थानाध्यक्ष पूछ अजय पाल सिंह, थानाध्यक्ष शाहजहांपुर शैलेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष चिरगांव अजीत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details