उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: IAS अधिकारी डॉ. हरिओम की गजल सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता - डॉ. हरिओम ने दी प्रस्तुति

झांसी महोत्सव में IAS अधिकारी डॉ. हरिओम ने गजल गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने 'मैं तेरे प्यार का मारा हूं सितमगर हूं मगर हारा हुआ हूं' जैसी गजलें गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

etv bharat
IAS डॉ. हरिओम ने अपनी आवाज से बिखेरी गजल की खुशबू.

By

Published : Jan 30, 2020, 10:08 AM IST

झांसी:जिला प्रशासन के सहयोग से दुर्ग की तलहटी में मुक्ताकाश मंच पर आयोजित 'झांसी महोत्सव - 2020' में गजल गायक डॉ. हरिओम की आवाज सुन दर्शक अभिभूत हो उठे. बता दें कि डॉ. हरिओम उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में गिने जाते हैं.

जानकारी देते डॉ. हरिओम.
झांसी महोत्सव में चल रहे स्कूली कार्यक्रमों के बाद मंच पर आएं गजल गायक डॉक्टर हरिओम ने भी अपनी प्रस्तुति से गजल प्रेमी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने 'मैं तेरे प्यार का मारा हूं सितमगर हूं मगर हारा हुआ हूं, तुझसे मिलने की आरजू भी है तू मेरे रूबरू भी है' जैसी गजले सुनाकर वाहवाही लूटी. मंच पर बैठे कई दर्शक उन्हें पहले से ही जानते थे और जो नहीं जानते थे वह उनके बारे में जानना चाहते थे.इसे भी पढ़ें:- केरल : राहुल करेंगे संविधान बचाओ मार्च की अगुवाई, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

डॉ. हरिओम यूपी के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म अमेठी जनपद के कटारी गांव में हुआ था. सबसे दिलचस्प बात ये है कि वे बतौर प्रशासन जितने तेज तर्रार हैं उतना ही संगीत से उनकी गहरी रुचि है. वे प्रशासनिक कामों के अलावा अपने गाने, गजलों और किताबों के लिए जाने जाते हैं. डॉ हरिओम जब ड्यूटी पर होते हैं तो उनका अलग मिजाज होता है लेकिन जब किसी महफिल में आते हैं, माइक पकड़ते हैं तो सबको अपनी गजलों का फैन बना लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details