उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में पति निकला पत्नी का हत्यारा, फटे नोट से खुला राज - झांसी की न्यूज

झांसी में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 20, 2023, 7:54 PM IST

झांसीः शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में बीते 14 अप्रैल की रात गांव में एक महिला की गला घोटकर हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांडौरी का ये पूरा मामला था. 14 अप्रैल की रात अरविंद रजक की पत्नी सुमन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता कुमारी ने घटनास्थल की जांच की थी. पुलिस को घटनास्थल पर एक फटा नोट मिला था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के मुताबिक महिला का पति अरविंद्र जुआरी है. 20 हजार रुपए वह अपनी बहिन को देने के लिए जा रहा था. इसको लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई थी. पत्नी से पैसों को लेकर छीनाछपटी भी की. इससे गुस्साए पति ने पत्नी सुमन की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस के सामने उसने बताया कि वह गांव में भजन कीर्तन में शामिल होने गया था. पत्नी से छीनाझपटी के दौरान एक नोट वहीं गिर गया था. वह नोट पुलिस को मिल गया था. उस नोट को देखकर पुलिस ने अनुमान लगा लिया था कि हो न हो इस हत्या के पीछे कही न कहीं महिला का पति शामिल है. पुलिस उसे तलाशने में जुट गई. शनिवार सुबह 6.30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पांडौरी गांव के पास बने बंबा के पास से दबोच लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details