उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पत्नियों के पति ने की आत्महत्या, अब दोनों शव अपने साथ ले जाने पर अड़ीं - झांसी की खबरें

जालौन निवासी एक युवक ने झांसी में आत्महत्या कर ली. उसकी मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो महिलाएं अपना पति बताकर शव लेने के लिए अड़ी हुई हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

झांसी में दो प
झांसी में दो प

By

Published : May 20, 2023, 8:54 PM IST

झांसी:कोतवाली थाना क्षेत्र की एक बस्ती में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अचानक नया मोड़ गया. यहां मृतक को दो महिलाएं अपना बताने लगीं और शव अपने साथ ले जाने पर अड़ गईं.


पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में जालौन के छोंक निवासी अरुण कुमार कुशवाहा (35) रहते थे. अरुण की पत्नी पूजा उसकी मां के साथ जालौन के घर में रहती है. जबकि दूसरी पत्नी के साथ अरुण झांसी में एक किराए के मकान में रहता था. शनिवार की सुबह अरुण ने आत्महत्या कर ली. अरुण की आत्महत्या की खबर से पहली पत्नी पूजा मां के साथ झांसी जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इसी बीच जिला दतिया के लाहर हवेली भांडेर निवासी पूजा के पिता कालीचरण भी पहुंच गए.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी चार साल पहले अरुण के साथ हुई थी. अरुण के दो बच्चे भी हैं. पूजा ने बताया कि उसकी अरुण से हर रोज बात होती थी. यह महिला कौन है, इसके बारे में उसे कुछ भी नहीं पता है. इसके अलावा न ही अरुण ने उसे कभी इसके बारे में बताया था. पूजा ने आरोप लगाया है कि इसी महिला ने अरुण की हत्या की है. वह अपने पति का शव जालौन ले जाना चाहती थी.

वहीं, झांसी में रहने वाली अरुण की दूसरी पत्नी फूलबती का भी रोते हुए अरुण को अपना पति बताया. उसने कहा कि अरुण और वह दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे. दोनों ने मंदिर में शादी भी की थी. उसके पति की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी. उसके 2 बच्चे भी हैं. अरुण ने उससे बताया था कि उसकी शादी हो चुकी है. इसके साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बाद भी उसे अरुण से कोई एतराज नहीं था. अरुण 3 साल से इस इलाके के कई मकानों में रहा चुका है. जबकि इस मकान वह दोनों 10 दिन पहले आए थे.

नई बस्ती चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि अरुण को एक महिला फूलबती द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया था. सूचना पर वह जिला अस्पतात पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उन्हें जानकारी मिली है कि अरुण 3 साल से इसी इलाके में कई जगह किराए के मकान में रह चुका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- मोबाइल चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, इनके चोरी के तरीके जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details