झांसी: जनपद में धसान नदी स्थित देवरी बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने से बांध के किनारे सैकड़ों बीघा में लगी तरबूज की फसल जलमग्न हो गई. इसके चलते सैकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि उन्होंने तरबूज की सैकड़ों बीघा की फसल लगाई थी जो नष्ट हो गई. स्थिति ऐसी है कि किसान अपने खेतों तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
इस दौरान पीड़ित किसान भूबंदी ने कहा कि बांध वालों की मनमानी के चलते बिना सूचना के ही पानी छोड़ दिया जाता है. इसके चलते पिछले 3 सालों से लगातार उनकी फसल इसी तरह बर्बाद हो रही है. उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. भूबंदी ने कहा कि वह 30 से 35 हजार किलो के भाव से बीज लेकर आते हैं. किसी तरह फसल बोते हैं लेकिन जब फसल तैयार होती है तो बांध से पानी छोड़ दिया जाता है. इससे उनकी फसल डूब जाती है. वह भुखमरी की कगार पर आ जाते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल अधिकारी जांच करने आए थे और किसानों को आश्वासन दिया गया था कि बांध 37 पॉइंट से ज्यादा नहीं भरा जाएगा. इसके बावजूद पानी छोड़ा जा रहा है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की.