उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साड़ी शोरूम में आग के बाद 4 धमाकों से दहला झांसी, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 7 को बचाया गया - थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार

झांसी के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, परिवार के अन्य 7 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है.

साड़ी के शोरूम में आग
साड़ी के शोरूम में आग

By

Published : Jun 1, 2022, 6:46 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:51 PM IST

झांसी: कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह लगी भीषण आग की चपेट में आकर शोरूम मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई. जबकि, अन्य सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. आग इतनी भयानक थी कि दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल पर बने शोरूम और घर को भी चपेट में ले लिया. शोरूम में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने से इलाके में दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार में श्री राम अग्रवाल का पूनम वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ो का शोरूम है. यह शोरूम उनके दो पुत्र अजय अग्रवाल और संजय अग्रवाल चलाते हैं. सभी लोग शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल में बने मकान में रहते हैं. आज तड़के जब सभी लोग सो रहे थे तबी अज्ञात कारणों से तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया.

साड़ी शोरूम में लगी आग बुझाने पहुंचा बचाव दल.

धुएं और गर्मी से जागे घरवाले घबरा गए और खुद को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे. आग से घर में रखे चार गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाके के साथ फट गए. धमाकों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. घरवालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले ज़ुबैर और ज़ैद ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीना समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.

एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि रेस्क्यू अभियान में परिवार के 7 लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन शोरूम के मालिक श्री राम अग्रवाल और उनकी पत्नी की आग में जलकर मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां 4 घंटे बाद आग पर काबू पा सकीं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, आग से लगभग 1 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है.

कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे

कोतवाली थाना प्रभारी की तबियत बिगड़ी:जान की परवाह किए बिना आग को काबू करने में जुटे कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन लगा दिया गया है. फिलहाल कोतवाली थाना अध्यक्ष का उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details