झांसी: कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह लगी भीषण आग की चपेट में आकर शोरूम मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई. जबकि, अन्य सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. आग इतनी भयानक थी कि दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल पर बने शोरूम और घर को भी चपेट में ले लिया. शोरूम में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने से इलाके में दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार में श्री राम अग्रवाल का पूनम वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ो का शोरूम है. यह शोरूम उनके दो पुत्र अजय अग्रवाल और संजय अग्रवाल चलाते हैं. सभी लोग शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल में बने मकान में रहते हैं. आज तड़के जब सभी लोग सो रहे थे तबी अज्ञात कारणों से तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया.
धुएं और गर्मी से जागे घरवाले घबरा गए और खुद को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे. आग से घर में रखे चार गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाके के साथ फट गए. धमाकों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. घरवालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले ज़ुबैर और ज़ैद ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीना समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.