उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः प्रधानमंत्री आवास योजना पर बिल्डर्स ने फेरा पानी, नहीं बने गरीबों के लिए मकान - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास बनाने वाले कई बिल्डर्स की लापरवाही का मामला सामने आया है. इन बिल्डर्स ने ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के तहत निर्धारित संख्या में आवास नहीं बनवाए.

etv bharat
प्रधानमंत्री आवास योजना में बिल्डर्स की लापरवाही.

By

Published : Feb 6, 2020, 5:26 PM IST

झांसीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के जिन बिल्डर्स को गरीबों के लिए सस्ते मकान बनाने थे. वह लोग सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. दरअसल जिले के कई बिल्डरों ने गरीबों के लिए निर्धारित संख्या में आवास नहीं बनवाए.

शासन के निर्देश के बाद झांसी विकास प्राधिकरण के सर्वे में बिल्डर्स के कारनामों का खुलासा किया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद विकास प्राधिकरण के अफसर ने इन बिल्डर्स को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना में बिल्डर्स की लापरवाही.
जेडीए के सर्वे में हुआ खुलासा
नियमों के मुताबिक चार हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में हाउसिंग करने वाले बिल्डर्स को दस प्रतिशत आवास ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के तहत गरीबों के लिए बनाने होते हैं. इन आवासों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बांटे जाते हैं. झांसी विकास प्राधिकरण के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई बिल्डर्स ने मानकों को पूरा नहीं किया.

झांसी विकास प्राधिकरण के सर्वे के मुताबिक ओम शांति हाइट्स, खैरापति बिल्डर्स द्वारिका कालोनी, पशुपति ग्रीन, स्पेस मून सिटी, ईस्ट वैली, सनफ्रान अशोक सिटी, संस्कार वैली, सिग्नेचर टॉवर, विजन हाइट्स, ओम शांति अपार्टमेंट रसबहार सहित कई अन्य अवासीय योजनाओं में गरीबों के लिए निर्धारित संख्या में आवास नहीं बनवाए गए.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, अभी भी झोपड़ी में रह रहे पात्र

नोटिस जारी कर होगी कार्रवाई
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के मुताबिक इस बिंदु पर सर्वे किया गया कि ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के तहत मकान बनाए जा रहे हैं या नहीं. कई बिल्डर्स ने आवास नहीं बनाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो बिल्डर आवास नहीं बना रहे हैं, उनको अलग से नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर वह आवास नहीं बनाते हैं तो उनके प्लॉट्स जब्त कर अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details