उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

110 साल पुराना है झांसी का सीपरी चर्च, हिंदी भाषा में होती है ईसा मसीह की प्रार्थना - सीपरी चर्च में हिंदी भाषा में होती है प्रार्थना

यूपी के झांसी में 110 साल पुराने सीपरी चर्च में क्रिसमस पर ईसाई समुदाय के साथ ही हिन्दू धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इस चर्च की खासियत है कि इसमें सालों से ईसा मसीह की प्रार्थना हिंदी भाषा में हो रही है.

etv bharat
क्रिसमस डे पर सीपरी चर्च में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग

By

Published : Dec 24, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:10 PM IST

झांसी: जनपद के सीपरी बाजार क्षेत्र में स्थित सीपरी चर्च की स्थापना 1910 में हुई थी. हिंदी भाषी लोगों के लिए स्थापित इस चर्च की स्थापना से लेकर अब तक यहां प्रार्थना हिंदी भाषा में की जाती है. क्रिसमस पर होने वाले आयोजन में यहां ईसाई समुदाय के साथ ही हिन्दू धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचते हैं. वहीं, क्रिसमस पर इस चर्च में हर साल कई तरह के आयोजन किए जाते हैं.

क्रिसमस पर सीपरी चर्च में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग.
यलो चर्च के नाम से है प्रसिद्ध
सीपरी बाजार स्थित सीपरी चर्च यलो चर्च के नाम से भी प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी और अफसर रहते थे. उन कर्मचारियों और अफसरों के परिवार के लोगों को प्रार्थना स्थल उपलब्ध कराने के मकसद से यह चर्च बनाया गया था. यहां हर रोज होने वाली प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च
जे काल्टन ने बनवाया था चर्च
सीपरी चर्च के पास्टर इंचार्ज जॉन एस स्टीफेन बताते हैं कि यह चर्च 1910 में जे काल्टन ने बनवाया था. यह चर्च विशेष रूप से हिंदी भाषी लोगों के लिए बनाया गया था. यहां आरम्भ से ही हिंदी भाषा में आराधना होती आ रही है. यहां का प्रार्थना भवन सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला हुआ है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details