ऐतिहासिक 'लोहागढ़ की क्रांति' को याद करने के लिए हुआ अनूठा आयोजन - Jhansi Police
यूपी के झांसी में देश की आजादी की वर्षगांठ पर 'लोहागढ़ की क्रांति' (Revolution of Lohagarh) को याद करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रविवार को इस अनूठे आयोजन का समापन किया गया.
झांसी: देश की आजादी की वर्षगांठ पर झांसी के 'लोहागढ़ की क्रांति' (Revolution of Lohagarh) को याद करने के लिए दो दिवसीय अनूठे आयोजन का रविवार को समापन हो गया. सेना की व्हाइट टाइगर डिवीजन और जिला प्रशासन ने लोहागढ़ किले से एक साइक्लोथॉन की शुरुआत 7 अगस्त को की थी, जिसका समापन 8 अगस्त रविवार को झांसी किले पर हुआ. यह साइक्लोथॉन कार्यक्रम 75 किलोमीटर का था, जिसकी शुरुआत लोहागढ़ के किले से हुई और समापन झांसी के किले पर हुआ. समापन कार्यक्रम के दौरान सेना के अफसर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.