उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करे प्रशासनः हिन्दू जारण मंच - मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण

झांसी में हिन्दू जागरण मंच और राष्ट्रभक्त संगठन के सदस्य झांसी जनपद में मंदिरों की जमीनों पर हो रहे कब्जों के खिलाफ कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. वहां पर सभी ने अपर आयुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि वे इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं.

हिन्दू जागरण मंच ने अपर आयुक्त सौंपा ज्ञापन
हिन्दू जागरण मंच ने अपर आयुक्त सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 3, 2021, 12:05 PM IST

झांसी:जिले में हिन्दू जागरण मंच और राष्ट्रभक्त संगठन के सदस्य झांसी जनपद में मंदिरों की जमीनों पर हो रहे कब्जों के खिलाफ कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. वहां पर सभी ने अपर आयुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि वे इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पहले भी दे चुक हैं ज्ञापन

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अडजरिया ने कहा कि 8 जनवरी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को और 20 जनवरी को जिलाधिकारी को सौंपा गया था. ज्ञापन के माध्यम से मंदिरों की जमीनों पर हो रहे कब्जे और भूमाफिया के खिलाफ जानकारी दी गई थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के मुताबिक इतना समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके बाद राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त पूनम निगम से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details