झांसी.उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में धर्मांतरण के शक में ननों से कथित दुर्व्यवहार के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद जमानत पर बाहर आए हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड्जरिया को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. मंच के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने सिद्धेश्वर विवाह मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन पर आरोप लगाया कि हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
हिन्दू जागरण मंच ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कार्यक्रम के बाद हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने जेल से जमानत पर आए कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंसकी. उन्होंने कहा कि झांसी में हुई घटना में प्रशासन ने गलत तरीके से आरोप लगाकर महामंत्री अंचल अड्जरिया और हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पुरकेश अमरया को जेल भेजा था.
षड्यंत्र के तहत धर्मांतरण का आरोप