झांसी:वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को बुर्का पहने हुए एक संदिग्ध युवक को जीआरपी ने पकड़ा. युवक का इस तरह बुर्का पहनकर स्टेशन पर घूमने की वजह पुलिस के लिए काफी देर तक रहस्य बनी रही. शक गहराने पर जीआरपी ने गिरफ्तार संदिग्ध को थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की गई.
त्योहारों को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की स्टॉफ सतर्क है. रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है. इसी दौरान स्टेशन मास्टर ने एक संदिग्ध बुर्कानशीन को प्लेटफार्म नंबर एक पर देखा. उसकी चालढाल और पैरों में जूते देख जीआरपी को बुर्का में पुरुष के होने का संदेह हुआ. जीआरपी ने उसे रोक लिया. इसके बाद जब बुर्काधारी से पूछताछ की गई तो पर्दाफाश हो गया. बुर्का के अंदर दाढ़ी मूछों बाला पुरुष निकला. जिसके बाद तत्काल जीआरपी ने उसे घेरे में ले लिया.
ये भी पढ़ें-जन्माष्टमी के नाम पर कर रहे थे RPF इंस्पेक्टर वसूली, 5 किए गए निलंबित