उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बने हिमांशु शेखर - उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर बनाए गए हैं. वो पहले उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (योजना) का दायित्व निभा रहे थे. उन्होंने यह पदभार निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा से ग्रहण किया.

Etv Bharat
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बने हिमांशु शेखर

By

Published : Sep 27, 2022, 11:02 AM IST

झांसीःउत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर को नियुक्त किया गया है. सिविल सेवा बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बनाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.

बता दें कि हिमांशु शेखर उपाध्याय इससे पूर्व उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (योजना) का दायित्व निभा रहे थे. उन्होंने यह पदभार निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा से ग्रहण किया। जिनका स्थानान्तरण वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के पद पर हुआ है.

हिमांशु शेखर मूलतः अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से परास्नातक हैं. हिमांशु उपाध्याय की छवि एक तेज तर्रार अफसर की है. वह उत्तर मध्य रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं. इसमें मंडल परिचालन प्रबंधक प्रबंधक, झांसी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य प्रयागराज मंडल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आगरा एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक सह स्टेशन निदेशक, कानपुर प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ेंःआईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details