झांसीःउत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर को नियुक्त किया गया है. सिविल सेवा बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बनाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.
बता दें कि हिमांशु शेखर उपाध्याय इससे पूर्व उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (योजना) का दायित्व निभा रहे थे. उन्होंने यह पदभार निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा से ग्रहण किया। जिनका स्थानान्तरण वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के पद पर हुआ है.