झांसी: प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे हो रही स्क्रीनिंग - प्रवासियों की हो रही 24 घंटे स्क्रीनिंग
झांसी जिले में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के चलते ट्रेन, बस और पैदल जिले में आवागमन करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गई हैं.
झांसी:लॉकडाउन के पांचवें चरण में रियायत मिलने के बाद ट्रेन और बस सेवाएं शुरु कर दी गई हैं. इस दौरान जहां एक तरफ लॉकडाउन में राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की चिंता और चुनौती दोनों बढ़ गई हैं. दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सम्भावना है कि ट्रेनों व बसों के साथ ही सड़क मार्ग से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जनपद में आवागमन करने वाले सभी लोगों की 24 घण्टे निगरानी और स्क्रीनिंग की तैयारी की है.