उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्पेशल ट्रेन के रूप में 23 अक्टूबर से होगा ग्वालियर-बरौनी का संचालन - ग्वालियर-बरौनी मेल

आने वाले दिनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरु किया जाएगा. इस ट्रेन का संचालन ग्वालियर से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर, जबकि बरौनी से ग्वालियर तक 24 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक किया जाएगा.

etv bharat
स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरु होगी ग्वालियर-बरौनी मेल

By

Published : Oct 16, 2020, 8:11 AM IST

झांसी: सरकार ने ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में 23 अक्टूबर से शुरू करेगी. सरकार ने यह निर्णय आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया है. इस ट्रेन का संचालन ग्वालियर से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर, जबकि बरौनी से ग्वालियर तक 24 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक किया जाएगा. दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन झांसी सहित मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

etv bharat
रेलगाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23.10.2020 से 30.11.2020 तक किया जाएगा जबकि रेलगाड़ी संख्या 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन 24.10.2020 से 01.12.2020 तक किया जाएगा. इस अवधि में यह ट्रेन एक दिशा में कुल 39 फेरे लेगी. ट्रेन की समय सारिणी पूर्व में संचालित हो रही रेलगाड़ी संख्या 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी के समान रहेगी.रेलगाड़ी संख्या 04185 और 04186 दोनों दिशाओं में ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पुखरायां, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, कर्नलगंज, गोंडा, मनकापुर, मस्कवा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दरौंदा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम, समस्तीपुर, डालसिंह सराय और बरौनी स्टेशनों पर ठहरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details