झांसी:केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा और यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी भाजपा के शिक्षक विधायक प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी के नामांकन में शामिल होने के लिए गुरुवार को झांसी पहुंचीं. इस दौरान बिहार के शिक्षामंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मंदबुद्धि तो गुलाबो देवी ने कहा कि जितनी बुद्धि है उतनी बात कर रहे हैं. नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने का भी कार्यक्रम था पर अचानक किसी कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आ सके. इस दौरान नामांकन में झांसी के विधायकों के अलावा पार्टी करने कई पधाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
बिहार के शिक्षा मंत्री को गुलाबो देवी का जवाब बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला कहा था. ऐसा बयान देने पर मंत्री चंद्रशेखर की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है. इसी कड़ी में यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा बयान वही दे सकता है जो रामचरितमानस के बारे में जानता न हो. उनके बयान से साफ हो गया है कि उनके हृदय में न मानवता है और न भगवान हैं. उनके पास जितनी बुद्धि है उतनी ही बात कर रहे हैं. उससे ज्यादा नहीं बोल सकते.
उन्हें पता होना चाहिए कि रामचरित मानस ग्रंथ हमें मानवता, सामाजिकता सिखाता है. हमारे लिए वह ग्रन्थ पूजनीय, वंदनीय व मार्गदर्शन करने वाला है. ये उनके हृदय की प्रधानता है. उनके हृदय में इस तरह के भाव हैं की रामचरित मानस को ही गलत बोल रहे हैं. हम तो एक शब्द भी नहीं बोल सकते, जो हमारी पूज्यनीय है और वंदनीय हैं.
वहीं, भारत सरकार के केंद्रीय राज्य राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भानुप्रताप सिंह वर्मा ने भी बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उनको मंदबुद्धि तक कह डाला. उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति के दम पर यह सारी चीजें चल रही है. जो लोग यह बयान दे रहे हैं वह मंदबुद्धि के हैं. उनको मालूम नहीं है कि भारतीय संस्कृति की वजह से हमारे हिंदुस्तान का नाम पड़ा है. आज हिंदुस्तान पूरे विश्व में सर्वोपरि है. पूरे विश्व में संस्कृति के नाम पर हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए, जो गलत बयान बाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas spreads hatred: 'नफरत फैलाने का काम करती है रामचरितमानस': सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भड़के लोग