उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हा बना सपा जिला अध्यक्ष का बेटा, चार्टर प्लेन से गई बारात

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के बड़े बेटे जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी दुल्हन पुनीता से शादी करने के लिए लिए झांसी से पटना चार्टर प्लेन से गए. कई सालों से उपेक्षा और बदहाली की मार झेल रहे बुंदेलखंड में ये पहली बार हुआ है, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए चार्टर प्लेन से गया हो.

पहली बार चार्टर प्लेन से गई बारात

By

Published : Feb 27, 2019, 12:12 PM IST

झांसी :सालों से उपेक्षा और बदहाली की मार झेल रहे बुंदेलखंड में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए झांसी से पटना चार्टर प्लेन से पहुंचा. पूरी बारात ने भी झांसी से पटना तक का सफर चार्टर प्लेन से तय किया.

वैसे ये शादी कोई आम शादी नहीं है. दूल्हा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव का बेटा है. वहीं, दुल्हन बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव की बेटी है.

पहली बार चार्टर प्लेन से गई बारात

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के बड़े बेटे जितेंद्र प्रताप सिंह की शादी बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के विधायक और राबड़ी सरकार में राज्य मंत्री रहे ददन पहलवान की बेटी पुनीता से हो रही है. ऐसे में जितेंद्र और पुनीता की शादी की रस्म पटना में संपन्न होनी है.

झांसी से पटना की दूरी अधिक होने की वजह से बारात चार्टर प्लेन से गई है. ऐसा तो कई बार हुआ है जब बुंदेलखंड में दूल्हा हेलीकॉप्टर से गया हो. मगर बुंदेलखंड की धरती पर यह पहला मौका था जब किसी की बारात चार्टर प्लेन से गई हो.

बता दें कि छत्रपाल सिंह यादव के दो बेटे और एक बेटी है. उनकी बेटी अनीता सबसे छोटी हैं, जिनकी शादी सबसे पहले हुई थी. इसके बाद अनीता से बड़े और जितेंद्र प्रताप से छोटे वीरेंद्र प्रताप हैं. उनकी बारात झांसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मध्य प्रदेश गई थी. अब छत्रपाल सिंह के सबसे बड़े बेटे की शादी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details