झांसी: प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक झांसी गणेश मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस ऐतिहासिक मंदिर में बने भक्त निवास का लोकार्पण किया. राज्यपाल के स्वागत के लिए मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. राज्यपाल राम नाईक के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- राज्यपाल राम नाईक ने झांसी गणेश मंदिर में बने भक्त निवास का लोकार्पण किया.
- लोकार्पण के बाद राज्यपाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे.
- यहां पर वह दोपहर बारह बजे तक रुकेंगे.
- विश्वविद्यालय में राज्यपाल पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे द्वारा संपादित पुस्तक 'मेरी झांसी' का विमोचन करेंगे.
- इसके बाद राज्यपाल लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.