उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : इस बार 23 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य - झांसी की खबर

झांसी: जिलाधिकारी ने पिछले साल को देखते हुए इस साल जुलाई में 23 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है. सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए वन विभाग को निशुल्क पौधे भी उपलब्ध करा दिए गए.

23 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य

By

Published : Jun 28, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:13 AM IST

झांसी: इस साल जुलाई महीने में शुरू होने जा रहे पौधारोपण अभियान को लेकर शासन के आदेश पर रणनीति में कुछ बदलाव किया गया है. झांसी जनपद में आबादी के हिसाब से 23 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले वर्षों में पौधारोपण के लिए जो लक्ष्य विभागों को दिए जाते थे, उनका प्रबन्ध वे खुद करते थे, जबकि इस बार वन विभाग अन्य विभागों को पौधे निशुल्क उपलब्ध कराएगा.

सीडीओ ने जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दिये निर्देश

  • पौधारोपण के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं.
  • वन विभाग इन विभागों को निशुल्क पौधे देगा.
  • इनके रोपने और संरक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी.
  • इसके साथ ही जिन विभागों को पौधरोपण के लिए बजट की कमी होगी, उनके लिए मनरेगा से बजट का प्रबंध किया जाएगा.

पिछले साल के मुकाबले इस साल की रणनीति में अंतर शासनादेश के माध्यम से कराया गया है. जितना भी लक्ष्य विभागों को दिया गया है, इसके लिए जमीन की उन्हें पहचान करनी है. विभागों का यह दायित्व होगा कि वह पौधों को वहां रोपित कराएं और आने वाले समय में उनका संरक्षण भी करें.
-निखिल टीकाराम फुण्डे, सीडीओ

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details