झांसी:सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो गुट भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे की गाड़ियों को भी तोड़ दिया. दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.
छेड़छाड़ कर रहे शोहदों को लड़की के परिजनों ने धुना - छेड़छाड़ कर रहे शोहदों की पिटाई
उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है.
सदर बाजार में मंगलवार को एक लड़की से कुछ लोग छींटाकशी कर रहे थे. इस पर लड़की ने फोन करके अपने भाई को बुला लिया. लड़की के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छींटाकशी कर रहे लोगों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में आरोपियों के समर्थन में भी कुछ लोग आ गए. उन्होंने पीड़ित पक्ष की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
एसपी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र में कुछ लोग एक लड़की पर छींटाकशी कर रहे थे. इसके विरोध में लड़की के परिजनों ने छेड़खानी कर रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी. इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है.