उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: असलहे के दम पर युवती का अपहरण, पिता ने दर्ज कराया नामजद FIR - झांसी क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता के मुताबिक गांव का ही एक लड़के ने बेटी को अगवा किया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने में मामला दर्ज कर लिया है.

तमंचे की नोक पर लड़की को किया अगवा.

By

Published : Aug 6, 2019, 1:10 PM IST

झांसी:जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में तमंचे की नोक पर लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है. जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया पिता उस समय अपने खेत में मौजूद था. पिता के मुताबिक दबंग के डर से छोटी बेटी स्कूल नहीं जा पा रही है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

तमंचे की नोक पर लड़की को किया अगवा.

क्या है मामला

  • मामला जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
  • तमंचे की नोंक पर लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है.
  • लड़की का पिता खेत पर गया था उस वक्त घर में पत्नी सहित उसकी दो बेटियां मौजूद थी.
  • गांव का ही एक लड़का घर आया और उसने दरवाजे की कुंडी खटखटाई आवाज सुनकर छोटी बेटी ने दरवाजा खोल दिया.
  • उस युवक ने बड़ी बेटी से कुछ बात की उसके बाद बेटी पर तमंचा लगा दिया. मेरी पत्नी और छोटी बेटी डर गए.
  • तभी वह युवक घर में रखे जेवर और बेटी को साथ लेकर चला गया.
  • इस घटना के बाद छोटी बेटी को फोन करके वह युवक तंग करता है और उसको भी उठाने की धमकी देता है.
  • अगवा की गई लड़की के पिता द्वारा एसपी देहात को शिकायत दी गई है.

मऊरानीपुर थाने में एक 366 का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अभियुक्त द्वारा फोन पर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में पुलिस जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
-राहुल मिठास, एसपी देहात, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details