उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पिता की लापरवाही से खौलती कढ़ाई में जा गिरी बच्ची

झांसी के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक पिता की लापरवाही 5 साल की मासूम पर भारी पड़ गयी. दरअसल मिठाई लेने गए पिता के साथ स्कू़टी में आगे बैठी बच्ची ने खड़ी स्कूटी में लगी चाभी घुमा दी. जिससे स्कूटी सवार पिता बच्ची समेत गरम तेल की कढ़ाई से जा टकराए. बच्ची खौलती कढ़ाई में जा गिरी.

खौलती कढ़ाई में गिरी बच्ची

By

Published : Nov 11, 2019, 12:03 PM IST

झांसी:अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ बैठकर स्कूटी चला रहे हैं तो अब आपको सावधाना होना पड़ेगा. कहीं ऐसा न हो कि आपकी छोटी सी चूक आपकी और आपके बच्चे की जान जोखिम में डाल दे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जो बानगी आपको हम दिखाने जा रहे हैं, वो बच्चों को बैठकर गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ा सबक है.

खौलती कढ़ाई में गिरी बच्ची.

गरम तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी बच्ची

  • घटना जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र की है.
  • पिता की लापरवाही से 5 साल की मासूम की जिंदगी पर बन आई.
  • स्कूटी सवार पिता मिठाई खरीदने मिठाई दुकान पहुंचे थे.
  • पिता के साथ आगे बैठी बच्ची ने खड़ी स्कूटी में लगी चाभी को घुमा दिया.
  • इस घटना में छोटी बच्ची गरम तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई.
  • पूरी घटना मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
  • घायल बच्ची का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details