उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लिंगानुपात में आई गिरावट चिंता का विषयः मंडलायुक्त

झांसी में लिंगानुपात में आई गिरावट को लेकर मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. मंडलायुक्त का कहना है कि बिगड़ता लिंगानुपात गंभीर चिंता का विषय है. एक दशक में देखा गया है कि वयस्क लिंगानुपात की तुलना में 0-6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में अधिक गिरावट आयी है.

लिंगानुपात में आई गिरावट.
लिंगानुपात में आई गिरावट.

By

Published : Feb 21, 2021, 5:45 PM IST

झांसी: लिंगानुपात में झांसी मण्डल में आई गिरावट की दर में सुधार लाने के मकसद से मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले केन्द्रों की जानकारी जुटाने में मुखबिरों की मदद लिए जाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:जागो मतदाता अभियान के तहत लोगों ने लिया संकल्प

बिगड़ते लिंगानुपात पर जताई चिंता

मंडलायुक्त का कहना है कि घटता लिंगानुपात एक गंभीर चिंता का विषय है. एक दशक में देखा गया है कि वयस्क लिंगानुपात की तुलना में 0-6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में अधिक गिरावट आयी है. जनगणना-2011 के अनुसार पिछले एक दशक में प्रदेश का 0-6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह गिरावट 8 अंकों की है.

यह भी पढ़ें:बाइकों की टक्कर में गिरे दंपति, महिला की मौत

तीनों जिलों में आई गिरावट

मंडलायुक्त के मुताबिक झांसी मण्डल के जनपद में 20 अंक, ललितपुर में 15 अंक और जालौन जनपद में 8 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है. यह स्थिति चिंताजनक है और इससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है. मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जनपद में मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने, सभी महिला पुलिस कर्मियों, शिक्षिकाओं, एएनएम, आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य विभागों में तैनात महिला कर्मिचारियों,अधिकारियों तक योजना के बारे में जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details