उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गतिमान एक्सप्रेस और झांसी-कानपुर पैसेंजर का संचालन शुरू - गतिमान एक्सप्रेस

कोविड संक्रमण काल में लगभग एक साल तक ठप रहने के बाद गुरुवार से गतिमान एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया. झांसी से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच संचलित होने वाली यह ट्रेन कोविड काल में बंद हो गई थी. लगभग एक साल से इसका संचालन ठप था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है. इसके साथ ही झांसी मंडल में कई अन्य ट्रेनें भी शुरू हुई हैं.

गतिमान एक्सप्रेस.
गतिमान एक्सप्रेस.

By

Published : Apr 2, 2021, 4:05 AM IST

झांसीः कोविड संक्रमण काल में लगभग एक साल तक ठप रहने के बाद गुरुवार से गतिमान एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया. झांसी से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच संचलित होने वाली यह ट्रेन कोविड काल में बंद हो गई थी. लगभग एक साल से इसका संचालन ठप था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है. इसके साथ ही झांसी मंडल में कई अन्य ट्रेनें भी शुरू हुई हैं.

गतिमान का ऐसे होगा संचालन

झांसी से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12050/12049 निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 1 अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को संचालित नहीं होगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन निजामुद्दीन, आगरा, ग्वालियर और झांसी स्टेशनों पर ठहराव लेगी.

निजामुद्दीन-झांसी को ऐसे होगा संचालन

रेलगाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-झांसी निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8.10 पर रवाना होकर 12.35 पर झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दूसरी दिशा से रेलगाड़ी संख्या 12049 झांसी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दोपहर 15.05 पर झांसी स्टेशन से रवाना होकर शाम 19.30 पर निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंःमामूली विवाद पर पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या

पहले दिन 177 यात्रियों ने की यात्रा

झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने बताया कि गतिमान एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. इसका संचालन कोविड लॉक डाउन के बाद से बंद था. इसके संचालन से पूर्व कई अन्य ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो चुका है. इसके अलावा झांसी से कानपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन की भी शुरुआत हुई है. गतिमान एक्सप्रेस के लिए पहले दिन 177 यात्रियों ने आरक्षित टिकट पर यात्रा की. इससे रेलवे को एक लाख सत्ताइस हज़ार रुपये की आमदनी हुई. इसके अलावा सामान्य श्रेणी के ट्रेनों के संचालन के पहले दिन 20 टिकटों की बिक्री हुई है. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों का धीरे-धीरे संचालन शुरू किया जा रहा है, लेकिन कोविड के नियमों के पालन पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details