झांसी:भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा देने के लिए एक बार फिर गतिमान एक्सप्रेस (gatimaan express) ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. झांसी से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) के बीच चलने वाली इस ट्रेन को पिछले साल कोविड के कारण लागू लॉकडाउन (lockdown) के दौरान बन्द कर दिया गया था. कुछ महीने पहले इसका संचालन शुरू किया गया था लेकिन पैसेंजर कम होने के कारण एक बार फिर इसका संचालन रोक दिया गया था. अब एक बार फिर से रेलवे इस ट्रेन को चलाने जा रहा है. 21 जुलाई से यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे. गतिमान एक्सप्रेस (gatimaan express) ट्रेन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...21 जुलाई से दोबारा पटरी पर दौड़ेगी गतिमान एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे गतिमान एक्सप्रेस( gatimaan express ) को एक बार फिर से चलाने जा रहा है. गतिमान एक्सप्रेस को 21 जुलाई से चलाने की तैयारी है. लॉकडाउन के बाद जब इसका दोबारा संचालन शुरू किया गया था तब पैसेंजर कम होने के कारण गतिमान एक्सप्रेस (gatimaan express) का संचालन रुक गया था.
रेलगाड़ी संख्या 12020/12049 निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस (gatimaan express) का संचालन 21 जुलाई से किया जाएगा. शुक्रवार छोडकर यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन निजामुद्दीन, आगरा, ग्वालियर और झांसी स्टेशनों पर रुकेगी. कोविड संक्रमण काल में लगभग एक साल तक ठप रहने के बाद गतिमान एक्सप्रेस का संचालन इस साल 1 अप्रैल से 30 जून तक किये जाने की घोषणा रेलवे ने की थी. यात्रियों की संख्या कम होने के कारण पिछले काफी समय से इस ट्रेन का संचालन बन्द पड़ा था और इसे 21 जुलाई से फिर से संचालित किया जाएगा.
मण्डल की 30 पैसेंजर ट्रेनें हैं बन्द
इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनें जो जो लंबे समय से ठप पड़ी हैं, उनके दोबारा संचालन की तैयारी में रेलवे है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि झांसी मण्डल रेलवे में 44 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए अभी सिर्फ 14 पैसेंजर ट्रेनें ही संचालित की जा रही हैं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-हापुड़ में मालगाड़ी का इंजन हुआ बेपटरी, घंटों बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन