उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में रोज जलाए जा रहे हैं कूड़े के ढेर, प्रशासन अंजान ! - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह कूड़े के ढेर जलाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई करने वाला प्रशासन शहर में जलाए जा रहे कूड़े को लेकर आंख बंद किए हुए है.

jhansi news
झांसी में जलाए जा रहे कूड़े के ढेर .

By

Published : Oct 26, 2020, 6:25 AM IST

झांसी:जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ओर जहां पराली जलाने पर किसानों पर हर रोज मुकदमें दर्ज हो रहे हैं, तो दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में खुलेआम कूड़ा जलाने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सबसे अधिक नियमों का उल्लंघन रेलवे क्षेत्र में हो रहा है. यहां जगह-जगह कूड़े के ढेरों में आग लगाए जा रहे हैं. इन घटनाओं पर रोक लगा पाने में रेलवे और स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

हर रोज जलाया जाता है कूड़ा
रेलवे क्षेत्र में निर्माणाधीन कोच फैक्ट्री से कूड़ा निकालकर बाहर मैदान पर जलाया जा रहा है. इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र रेलवे कॉलोनी में सफाई के बाद सड़क किनारे कूड़े का ढेर हर रोज जलाया जाता है. स्टेशन रोड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट भी सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े जलते दिखाई दे जाते हैं. इसके अलावा भी जगह-जगह इस तरह हर रोज कूड़े जलते दिखाई दे जाते हैं.

रेलवे अफसरों का कार्रवाई का दावा
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि रेलवे जहां भी सफाई कराती है. वहां कूड़ा एकत्र कराने के लिए ट्रैक्टर लगे हुए हैं. यदि कहीं कूड़ा जलता है तो उन्हें जागरूक करते हैं कि इससे पर्यावरण को नुकसान होता है. कूड़ा जलाने वालों की लगातार काउंसलिंग की जाती है. इसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details