उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में गैंगस्टर की 48 लाख की संपत्ति कुर्क, पत्नी मांगती रही मोहलत - झांसी में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

झांसी के गैंगस्टर की 48 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया. वहीं, उसकी पत्नी ने प्रशासन पर मनमाने तरीके से एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
गैंगस्टर कदीर खान की पत्नी राना खान

By

Published : Jun 22, 2022, 11:33 AM IST

झांसीः प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध संपत्ति अभियान में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी अभियान के चलते झांसी के गैंगस्टर कदीर खान के खिलाफ कार्रवाई की गई. पंचवटी कॉलोनी में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसकी 48 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया. वहीं, कदीर की पत्नी ने प्रशासन पर मनमाने तरीके से एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

तहसीलदार कृष्ण लाल ने बताया कि कादिर खान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. लगभग 48 लाख रुपये का उसका एक मकान कोर्ट के आदेश पर जब्त किया गया है. इनको 2 दिन पहले कार्रवाई करने का नोटिस देकर सूचित किया गया था. कादिर की संपत्तियों को जब्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, मौके पर मौजूद कदीर खान की पत्नी राना खान ने कहा कि इस समय कदीर घर पर मौजूद नहीं हैं. इसलिए उनको 24 घंटे का समय दिया जाए. लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी.

मीडिया से बात करती गैंगस्टर कदीर खान की पत्नी.

यह भी पढ़ें:यूपी में 228 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश, जानिए क्या है वजह

राना खान ने कहा कि उनके व्यापार में कभी सहयोगी रहे नत्थू कुशवाहा पर भी गैंगस्टर का मामला चल रहा है. वह मुख्य आरोपी है. पुलिस उस पर इनाम भी घोषित कर चुकी है. वह खुलेआम घूम रहा है. पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे पहले पति कदीर खान ने खुद समर्पण किया था. जेल भी जा चुके हैं. प्रशासन की जांच में भी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details