झांसी में शिक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, दो गिरफ्तार - uttar pradesh news
झांसी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शिक्षक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है.
झांसी: जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल के शिक्षक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक पीड़िता लड़की का छोटा भाई गांव के ही कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है. बुधवार शाम को स्कूल संचालक नरेंद्र ने पीड़िता के छोटे भाई के कागज के लिए उसे विद्यालय बुलाया और एक कमरे में उसे बंधक लिया. शिक्षक ने अपने साथी सक्षम सूरौठिया के साथ मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. जब काफी देर तक लड़की घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचे. परिजनों के पहुंचते ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले.
एसपी देहात राहुल मिठास के मुताबिक स्कूल संचालक और उसके एक साथी पर आरोप है कि ये लड़की को बहला फुसला कर स्कूल ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर तत्काल केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.