झांसी :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदू जागरण मंच सहित कई अन्य हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को वाहन रैली के रूप में भगवा जागरण यात्रा का आयोजन किया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लोगों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह खास आयोजन किया गया.
राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुआ धन संग्रह अभियान, निकाली गई बाइक रैली - भगवा जागरण यात्रा
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान शुरू हो गया है. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली निकाली गई.
भगवा जागरण यात्रा मुक्ताकाशी मंच से प्रारंभ होकर मिनर्वा चौराहे होते हुए कचहरी चौराहा, इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा से जीवन शाह तिराहा होते हुए मुक्ताकाशी मंच पर खत्म हुई. यहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आरएसएस के महानगर प्रचार प्रमुख जयपाल सिंह ने बताया कि राम मंदिर निर्माण से अधिक से अधिक लोग जुड़ें और उनकी भावनाएं मंदिर निर्माण के प्रति जागृत हो, इस मकसद से बाइक रैली निकाली गई.