उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी कैंट में फ्रीडम रन का हुआ आयोजन, सैनिकों के परिवार हुए शामिल - झांसी समाचार

झांसी कैंट स्थित रीवा काम्प्लेक्स में रविवार की सुबह सैनिकों के परिवारों के लिए फ्रीडम रन का आयोजन हुआ. इस दौड़ में सैन्यकर्मियों के परिवार के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Jhansi news
झांसी कैंट में फ्रीडम रन का हुआ आयोजन.

By

Published : Jan 31, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:16 PM IST

झांसी: झांसी कैंट स्थित रीवा काम्प्लेक्स में रविवार की सुबह सैनिकों के परिवारों के लिए फ्रीडम रन का आयोजन हुआ. इस दौड़ में सैन्यकर्मियों के परिवार के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दौड़ को सेना की 31 आर्म्ड डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल विपुल सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

झांसी कैंट में फ्रीडम रन का हुआ आयोजन.
गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में झांसी कैंट में सेना ने यह खास आयोजन किया. इस दौड़ में लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विजेताओं को जीओसी ने मंच पर सम्मानित किया गया. जीओसी ने सैनिक परिवारों से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा और आयोजन में उत्साह दिखाने पर तारीफ भी की.मेजर जनरल विपुल सिंघल ने कहा कि झांसी में सेना की व्हाइट टाइगर डिवीजन ने यह कार्यक्रम सैनिकों के परिवारों और बच्चों के लिए आयोजित किया है. यह फ्रीडम रन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ है. इसमें 250 से 300 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. हमें खुशी है कि सभी लोग स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सचेत दिख रहे हैं.
Last Updated : Feb 16, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details