झांसी: 204 किमी लम्बे झांसी-कानपुर रेलखंड पर 70 किमी से अधिक दूरी तक दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तीन चरणों में 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद अब चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच लगभग 25 किमी के सेक्शन पर दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है.
झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौथे चरण का काम मार्च से पहले होगा पूरा, रेलवे ने रखा लक्ष्य - fourth phase
झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. अब चौथे चरण का काम इसी साल मार्च खत्म होने से पहले पूरा किये जाने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है.
रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा.