झांसी: राज्य महिला आयोग की मासिक जनसुनवाई के दौरान झांसी के सर्किट हाउस में आठ महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं. जनपद के अलग-अलग हिस्सों से आई महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताई. आयोग सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने पुलिस अफसरों को इस मामलों के निराकरण के निर्देश दिए. ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा और यौन शोषण से जुड़ी समस्याओं को लेकर कार्रवाई की मांग करने पहुंची थीं.
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल के सामने चौदह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भवती का मामला सामने आया. शिकायत में बताया गया कि तीन लोगों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वह गर्भवती हो गई है. उसके पेट में अभी चार महीने का गर्भ है. इस मामले में तीन लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि एक की गिरफ्तारी हुई है.