उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना पॉजिटिव चार नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 25 - corona deathtoll

झांसी में कोरोना पॉजिटिव चार नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है. फिलहाल, जिले में 16 एक्टिव मरीज हैं.

jhansi
अस्पताल में डॉक्टर्स.

By

Published : May 10, 2020, 4:18 PM IST

झांसी: कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद में तेजी से बढ़ रहा है. जिले में ओरछा गेट के पास के इलाकों में शुरुआती मामले मिले थे. अब कोरोना वायरस संक्रमित बिसातखाना इलाके में भी मिल रहे हैं. रविवार को 4 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है.

शनिवार देर रात 35 नमूनों की जांच की गई. रविवार को आई रिपोर्ट में 4 मरीज संक्रमित पाए गए. संक्रमित मरीजों में दो यूपी परिवहन के ड्राइवर के परिजन हैं. ड्राइवर पहले ही संक्रमित हो चुका है और उसका इलाज चल रहा है. नए मरीजों को इलाज के लिए महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और हॉटस्पॉट एरिया को सील कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जनपद में अब तक 25 मामले आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है. वहीं 7 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक महिला को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 16 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details