झांसीःझांसी में भीषण कोहरे में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य लोग घायल हो गए. वहीं एक अन्य हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगो की मौत हो गई. हादसा कोहरे की वजह से बताया जा रहा है. मृतकों के नाम लखनलाल लाल, पुष्पेंद्र, रामबख्स थे. तीनों एक ही परिवार के सदस्य़ बताए जा रहे हैं. तीनों मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सवारियों से भरी टैक्सी पलटने से एक की मौत
झांसी के मऊरानीपुर में शुक्रवार देर शाम सवारियों को लेकर बड़ागांव एक टैक्सी जा रही थी. टैक्सी जैसे ही छतरपुर रोड पर ब्लॉक के आगे पहुंची तभी अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैक्सी पलट गई. जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आस-पड़ोस के लोग दुर्घटना ग्रस्त वाहन से सवारियां निकाल कर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक का नाम शेर खान बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी में तैयार 1008 छिद्र वाले कलश का होगा इस्तेमाल, ये है खासियत