झांसी:जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र की है.
अनियंत्रित कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, चार की मौत - झांसी में सड़क दुर्घटना में दो घायल
झांसी जिले में अनियंत्रित कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र की है.
सड़क दुर्घटना में चार की मौत.
थाना क्षेत्र के फरीदा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार चालक और तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोग एरच से गुरसराय की ओर जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मारी और इसके बाद कार खाईं में जाकर पलट गई.
Last Updated : Dec 17, 2020, 11:06 PM IST