अपने ही घर में मृत पड़ा था व्यक्ति, बदबू आने पर पता चला - सीपरी बाजार में मिला शव
यूपी के झांसी में एक व्यक्ति की अपने घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि तीन से चार दिन पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.
झांसीःजिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित रसबहार कॉलोनी में एक व्यक्ति की अपने घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि तीन से चार दिन पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी. घर से बदबू आने पर व्यक्ति की मौत का पता चला.
घर से आ रही थी बदबू
मृतक राजेश शर्मा के घर से सटे घर में रहने वाले भाई और मोहल्ले के लोगों को बदबू आने पर किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के भीतर से बिस्तर पर पड़े शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि राजेश शर्मा की तीन से चार दिन पुरानी लाश बेड पर पड़ी मिली है. फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है. वास्तविक कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.