उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नितिन गडकरी को काला झंडा दिखाने के प्रयास में पहुंचे जेल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए चारों व्यक्ति बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता हैं और लगातार पृथक राज्य निर्माण की मांग कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Mar 3, 2019, 9:40 PM IST

झांसी :बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण मोर्चा के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. नवाबाद थाना पुलिस ने झांसी के इलाइट चौराहे पर निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय समेत चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. दरअसल निर्माण मोर्चा ने राज्य निर्माण की मांग पूरी न होने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काला झंडा दिखाने का एलान किया था.

गडकरी को काला झंडा दिखाने के प्रयास में हुए गिरफ्तार.

केंद्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश में निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इलाइट चौराहे पर रोक लिया. यहां मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथों में काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के अलावा रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम और उत्कर्ष साहू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस इन सभी कार्यकर्ताओं को थाने ले गई.


निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. इससे पहले 15 फरवरी को झांसी में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी मोर्चा सहित कई संगठनों ने काला झंडा दिखाने का एलान किया था. तब पीएम के आगमन से पहले कई नेता और कार्यकर्ता अरेस्ट किये गए थे. आंदोलनकारियों का आरोप है कि भाजपा पृथक राज्य निर्माण के अपने वादे से मुकर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details