उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कांग्रेस का आरोप, 'हमारे बनवाए अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन' - सरकार पर नाकामी का आरोप

झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किया गया. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही हो गई थी.

etv bharat
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन.

By

Published : Dec 10, 2019, 10:55 AM IST

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही हो गई थी. रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसका उद्घाटन किया था.

यूपीए कार्यकाल में रखी गई थी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला.

भाजपा सरकार ने दावा किया है कि इसकी आधारशिला दिसम्बर 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने रखी थी, जबकि कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि फरवरी 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसके अपग्रेडेशन की घोषणा की थी.

फरवरी 2014 में घोषणा किये जाने का दावा
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि भारत सरकार के पास 28 फरवरी 2014 का कार्ड है. इसमें तारीख और घोषणा के बारे में लिखा गया है. यह सारी चीज ऑन द रिकॉर्ड है.

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि इन्हें झूठ बोलने कि आदत है. उन्हें लगता है कि 70 सालों में सांस भी वहीं दे रहे हैं, जो कुछ शुरू हुआ, वह योगी जी के समय में शुरू हुआ. पब्लिक सब जानती है. इन्होंने कहा था कि मेट्रो ट्रेन चलेगी, लेकिन टू-सीटर चल रहे हैं. स्मार्ट सिटी बनाने को कहा था, लेकिन केवल शौचालय बनाये गए. उस पिंक टॉयलेट में भी ताला लगा हुआ है.

सरकार पर नाकामी का आरोप
प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह सरकार प्याज की कीमत नहीं रोक सकती, रेप की घटनाएं नहीं रोक सकती. झांसी में एक लाडो का रेप हुआ और उसके शरीर का आधा हिस्सा भी नहीं मिला है. उसके मां बाप रो-रोकर शरीर का आधा हिस्सा मांग रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह फेल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details