झांसीः सपा ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है. सपा का आरोप है कि दीपनारायण सिंह यादव और उनके समर्थको पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह को भी पुलिस कस्टडी से छुड़ाने तथा साजिश रचने के फर्जी आरोप में जेल भेजा गया है. सपा ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को निर्दोष बताया है. साथ ही धरने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी गई की अगर पक्षपात का रवैया नहीं रोका गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन जारी रहेगा.
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह व उनके समर्थकों पर पुलिस कस्टडी से लेखराज को छुड़ाने का मनगढ़ंत आरोप लगाया गया. फर्जी मुकदमे दर्ज कर और उन्हे जेल भेजा गया. यह स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर समजावादियों का उत्पीड़न कर रही है. इस सरकार में न कोई कहने वाला है और न कोई सुनने वाला. यह अंधे, बहरे और गूंगे की सरकार है.