झांसी:सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पूर्व विधायक पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. अभी पुलिस प्रशासन उनकी और भी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई करेगा.
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क - 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क
17:07 November 27
सपा पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की 14a गैंगस्टर के तहत लगभग 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई
योगी सरकार द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति के लिए चलाए जा रहे जब्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नवाबाद थाना पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की करीब 1 अरब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के आरोप जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायन सिंह यादव पर पहले से दर्ज कई मुकदमों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में राजस्व विभाग और नवाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र में पहुंच कर डुगडुगी बजा कर ऐलान करते हुए पूर्व विधायक की सालासर कॉलोनी में, मून सिटी के आस पास की जगह को चिन्हित करते हुए जब्तीकरण की कार्रवाई की. जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 1 अरब 30 करोड़ की है. अभी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा पूर्व विधायक की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है.
यह भी पढे़ं:पूर्व विधायक हाजी अलीम के हत्यारोपी बेटों के घर की कुर्की