उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर बोले- पुष्पेंद्र की हुई निर्मम हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया गया शव - former jawan tej bahadur in jhansi

यूपी के झांसी में बीएसएसफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने पुलिस पर पुष्पेंद्र की मौत का आरोप लगाया है. तेज बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुष्पेंद्र के शव को जलाया गया है. दरअसल तेज बहादुर शुक्रवार को ही झांसी जिला जेल से रिहा हुए हैं.

बीएसएफ पूर्व जवान तेज बहादुर

By

Published : Oct 11, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

झांसी:बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने झांसी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हैं. तेज बहादुर का आरोप है कि पुष्पेंद्र की हत्या की गई है और शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया है. शांतिभंग के आरोप में झांसी जिला कारागार में बंद तेज बहादुर को शुक्रवार को रिहा किया गया था. जेल से रिहा होने के बाद तेज बहादुर ने सरकार से पुष्पेंद्र के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की.

पूर्व जवान तेज बहादुर ने पुलिस पर लगाया पुष्पेंद्र की मौत का आरोप.

पढ़ें:पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला: सपा सांसद ने खोला पुलिस-प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा

पुष्पेंद्र के परिवार को मिलना चाहिए मुआवजा: तेज बहादुर
तेज बहादुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुष्पेंद्र का भाई फौजी है और उसके पिता भी पूर्व फौजी रहे हैं. देश का दुर्भाग्य है कि फौजी के परिवार को न्याय नहीं मिलता. पुष्पेंद्र की जिस तरह से हत्या की गई, उसके बाद इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इस निर्मम हत्या को लेकर हमने मांग की थी, कि जो भी अधिकारी इसमें लिप्त हैं, उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और मामले की सीबीआई जांच कराकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए.

तेज बहादुर ने कहा कि पुष्पेंद्र के भाई के ऑन ड्यूटी होने के बाद भी उस पर केस लगा दिया. यह सारा मामला फर्जी है, जिसे लेकर हमने शांतिपूर्वक धरना दिया था. बावजूद इसके हम सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details